Press "Enter" to skip to content

CM साय बोले- भ्रम फैला रही है कांग्रेस इससे बचें: भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि का नामांकन सरगुजा में /छत्तीसगढ़

सरगुजा

सरगुजा में भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज रैली निकालकर नामांकन के लिए निकले हैं।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज नामांकन नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद हुई सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, आरक्षण और अन्य बातों को लेकर कांग्रेस बरगला रही है, उसके बहकावे में मत आएं।

CM ने कहा कि, आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। इतने घोटाले किए। इसके चलते उसमें सहयोग करने वाले नेता और अफसर जेल में हैं। इससे पहले उनकी नामांकन रैली अग्रसेन भवन से शुरू होकर महामाया चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद हैं।

वहीं रायपुर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने भी पर्चा भर दिया है। उन्होंने नामांकन रैली भी की जो गांधी मैदान से कोतवाली चौक- मालवीय रोड- जय स्तंभ चौक से शास्त्री चौक होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। इस रैली में वे ट्रैक्टर में पहुंचे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: