शिवपुरी। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए वहाँ से बसों के आवागमन पर प्रतिबंध की अवधि में 30 जून तक की वृद्धि की गई है। पहले यह प्रतिबंध 22 जून तक था।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि पहले कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र सहित चार राज्यों में बसों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था। अन्य राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों के द्वारा संक्रमण न फैले इस बात को दृष्टिगत रखते हुए समय-समय पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई जाती रही है जबकि पिछले माह प्रतिबंधित तीन राज्यों से प्रतिबंध हटा लिया गया था।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 30 जून के बाद महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी को देखते हुए प्रतिबंध पर निर्णय लिया जा सकेगा।फिलहाल अनलॉक होने की वजह से बसों में होने वाली भारी भीड़ को संक्रमण से बचाने एवं संक्रमण फैलने को रोकने के लिए प्रतिबंध निरंतर किया गया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार महाराष्ट्र के लिए जाने वाली और महाराष्ट्र से आने वाली अंतरराज्यीय अनुज्ञा तथा अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञा से आच्छादित बस वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

महाराष्ट्र से बसों के आवागमन पर प्रतिबंध की अवधि 30 जून तक / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- टक्कर के बाद ट्रक के नीचे फंसी बाइक को 4 KM तक घसीटता ले गया चालक, बाइक चालक सुरक्षित / Shivpuri News
- लगातार भारी वर्षा के कारण जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में आज अवकाश घोषित / Shivpuri News
- दहेज के आरोप से अपर सत्र न्यायलय ने किया दोषमुक्त, प्रकरण में पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज आहूजा ने की / Shivpuri News
- जीजा के घर रह रही पत्नी को लेने पहुंचा पति, पत्नी और जीजा ने की मारपीट, छोड़ने के एवज में मांग रही 8 लाख रुपए, पीड़ित पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार / Shivpuri News
- शिवपुरी के पीएचई परिसर में कार के ऊपर गिरा पेड़: मालिक ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग, मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खुले/ Shivpuri News
Be First to Comment