Press "Enter" to skip to content

जनपद पंचायत खनियांधाना में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न

जनपद पंचायत खनियांधाना में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न
57 आवेदन पत्रों का मौके पर हुआ निराकरण
Displaying lok klyaan sivir photo dated 23-11-2016.jpg


शिवपुरी- शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणो की समस्याओं के निराकरण हेतु जिले की जनपद पंचायत मुख्यालयो पर आयोजित किए जा रहे लोक कल्याण शिविरों की श्रृंखला में आज तहसील प्रांगण खनियांधाना में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, एसडीएम श्री संजीव जैन, तहसीलदार खनियांधाना श्री योगेन्द्र बाबू शुक्ला, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एस.नरवरिया, जिला पंचायत सदस्य श्री रामसिंह यादव, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद सिंह यादव, जनपद उपाध्यक्ष श्री रामनारायण भार्गव सहित जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 82 प्राप्त आवेदन पत्रों में से मौके पर ही 57 आवेदनों का निराकरण कर शेष 25 आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु 7 दिवस की समय-सीमा दी गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों ने शासन की विभिन्न जनकल्याण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई। 
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकासखण्ड स्तर पर लोक कल्याण शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में निवासरत व्यक्तियों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और शिविर में अनुपस्थित रहने पर बीएमओ डाॅ.शाक्य सक्सेना के विरूद्ध संभाग स्तर पर कार्यवाही किए जाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को जनपद स्तर पर हृदय रोग, घेंघा रोग, मानसिक रोगों से पीड़ित और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान भाई रवी सीजन में अपनी फसलों का बीमा कराए। जिससे आप्राकृतिक स्थिति में फसलों के नुकसान से होने वाली आर्थिक क्षति से बचा जा सके। 
कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को हिदायत दी कि लोक कल्याण शिविरों में सुबह 10 बजे से संबंधित जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और दोपहर 02 बजे से वापस शिविर में आकर भ्रमण का प्रतिवेदन तैयार कर इसकी जानकारी दें। उन्होंने मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना से वंचित रहे पात्र हितग्राही को ढूंढ कर उनका पंजीयन कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे और चैथे बुधवार को भी विकासखण्ड स्तर पर लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। 
कलेक्टर ने किया पिछोर एवं खनियांधानों के स्कूलों का निरीक्षण
Displaying school ka nirichan photo dated 23-11-2016(3).jpg
कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने आज पिछोर एवं खनियांधाना के प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया और स्कूलों के आसपास के वातावरण, शिक्षकों की उपस्थिति एवं छात्र-छात्राओं से चर्चा कर स्कूलों का हालचाल जाना। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव जनपद पंचायत पिछोर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर शिक्षको की रजिस्टर पंजी, छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य श्री बृजेश नीखरा को छात्रवृत्ति से वंचित बच्चों को इसका लाभ दिलाए जाने, स्कूल में महापुरूषों के पोस्टर लगाने और छात्रों की उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से सिखाया जाए। बच्चों को डायरी में होमवर्क दें तथा स्कूलों में बालसभा और प्रतियोगिताएं आयोजित कराए। उन्होंने कहा कि प्रायमरी स्कूल 10.30 बजे से सांय 04.30 बजे तक लगाए जाए। 
Displaying school ka nirichan photo dated 23-11-2016.jpg
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत खनियांधाना के ग्राम गजौरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, स्कूलों में शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं का अध्यापन कराने में लापरवाही बरतने पर विद्यालय के सहायक शिक्षक श्रीमती बविता तोमर, श्रीमती माधवी वर्मा, श्री राजेश कुमार मिश्रा एवं श्री मनोज कुमार साहू के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जनपद पंचायत खनियांधाना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सीतापुर एवं शा.माध्यमिक विद्यालय पड़रा में भी छात्र-छात्राओं की अधिक उपस्थित मिलने पर और शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य को गंभीरता से लेने पर तारीफ की। इस मौके पर डीपीसी श्री शिरोमणि दुबे भी साथ थे। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: