Press "Enter" to skip to content

पटना-इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

पटना-इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों के हताहत होने की आशंका 
  इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते काफी लोगों के हताहतहोने की खबर आ रही  है।
नई दिल्ली, ब्यूरो। इंदौर से चलकर पटना के राजेन्द्र नगर तक जानेवाली इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस (19321) के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। खबर के मुताबिक, ट्रेन के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।जिसकी वजह से इस घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में ट्रेन की पटरियां भी उखड़ गई है।यह हादसा झांसी रेल मंडल के दलेल नगर पुखराया मालसा रेलववे स्टेशन के पास रविवार तड़के करीब पौने चार बजे के आसपास हुई है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!