एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई शिवपुरी की कार्यकारिणी घोषित
शिवपुरी। एमपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन इकाई शिवपुरी की जिला कार्यकारणी घोषित करने के संबंध में एक बैठक स्थानीय शुभम पैलेस छत्री रोड़ पर आज दिनांक 19 नवम्बर को आयोजित की गई उक्त बैठक संगठन के प्रदेश सचिव भूपेंद्र शर्मा विकल एवं संभागीय सचिव उम्मेद सिंह झा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में जिला अध्यक्ष अखिलेश दुबे द्वारा माननीय प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा की अनुशंसा उपरांत सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिलेभर से 11 पत्रकार साथियों को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया उनमे मनीष बंसल शिवपुरी, राजू ग्वाल शिवपुरी इशांत प्रभाकर कोलारस दीपक शर्मा करैरा, संतोष वर्मा दिनारा, राजकुमार यादव बदरवास, दिनेश शर्मा नरवर, उदय धाकड़ पोहरी, भगवती सिंघल बैराड़, हिरदेश पाठक पिछोर तथा आनंद जेन खनियाधाना जिलाउपाध्यक्ष बनाये गए, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे को बनाया गया महासचिव पद पर गंगा प्रसाद कुशवाह शिवपुरी को नियुक्त किया गया, केपी परमार शिवपुरी, विनोद यादव शिवपुरी, ब्रजेश पाठक करैरा तथा किरण अंडोली गुप्ता दिनारा को जिला सचिव बनाया गया एवं केदार समाधिया शिवपुरी शिवकुमार उपाध्याय शिवपुरी व किशन चौधरी शिवपुरी को जिला सह सचिव बनाया गया तथा राजू ग्वाल(यादव) शिवपुरी को जिला उपाध्यक्ष के साथ साथ मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया संरक्षक मंडल में अशोक कोचेटा, प्रमोद भार्गव, शंकर शर्मा एवं पियूष शर्मा को रखा गया है कार्यकारणी सदस्य कपिल भार्गव, सुनील नगेले, मुकुल राजोरिया, मनोज उपाध्याय , हरिशंकर धाकड़ पोहरी मुन्नालाल शर्मा करैरा एवं कपिल मौर्य को बनाया गया। बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित यूनियन के सदस्यों ने बधाईयां दी बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपना उद्बोधन दिया और यूनियन की गतिविधियों पर प्रस्ताव पारित किए जिला अध्यक्ष अखिलेश दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की शीघ्र ही जिले के समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की सर्वसम्मति से की जाएगी।

Be First to Comment