मोदी इतिहास में पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने इतनी बड़ी रेल दुर्घटना के दिन भी चुनावी रैली की- दिलीप मंडल
उम्मीद थी कि कानपुर दुर्घटना के मद्देनज़र मोदी जी आगरा की बीजेपी की रैली रद्द कर देंगे। भारत के राजनैतिक इतिहास की शायद यह पहली घटना है जब इतनी बड़ी रेल दुर्घटना के बाद उसी दिन किसी प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली की। टाल देते तो अच्छा होता।बीजेपी की एक रैली पर ख़र्च ही कितना होता है। बस वाले मुफ़्त में बस लगा देते हैं। टैंट वाला पैसे लेता नहीं है। खाना पीना जनता ख़ुद कर लेती है। पचास हज़ार से ज़्यादा क्या ख़र्च होता होगा। फिर कभी कर लेते आगरा में रैली।आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (19321) रविवार तड़के कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।जिसमे अब तक मरनेवालों की संख्या 120 हो गई है। साथ ही इस हादसे में 200 से ज़्यादा लोग घायल हैं जिन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Be First to Comment