Press "Enter" to skip to content

फिर बवाल भाजपा विधायक के इलाके में : धमकाया था विधायक के बेटे ने जिसे , एक बदमाश भिड़ा अब उससे ; एक्शन दोनों पर / ग्वालियर

ग्वालियर

जलालपुर में दो पक्षों के आमने-सामने आने पर हुई मारपीट - Dainik Bhaskar

जलालपुर में दो पक्षों के आमने-सामने आने पर हुई मारपीट

ग्वालियर के जलालपुर यानी भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के गढ़ में शुक्रवार को फिर बवाल मचा। कुछ दिन पहले जिस युवक को विधायक पुत्र ने धमकाया था, अब उसके घर अवैध हथियार के साथ पहुंचकर बदमाश ने फसाद किया है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस समय पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर उससे एक लोडेड अधिया बरामद की है।

दूसरे पक्ष को भी बार-बार झगड़ा करने और शांति भंग करने पर हिरासत में लिया है। अधिया लेकर पहुंचे बदमाश पर 25 अपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि वह विधायक का समर्थक है और उनके इशारे पर हमला करने आया था। पुलिस ने बदमाश पर आर्म्स एक्ट और दूसरे पक्ष पर शांति भंग करने धारा 151 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित जलालपुर इलाके में रहने वाले सिकंदर यादव शुक्रवार दोपहर को अपने घर पर था तभी वहां मलखान लोधी अपने आठ से दस साथियों के साथ पहुंचा। यहां बार-बार उसके नाम से शिकायत करने पर उसने आपत्ति दर्ज कर बहस की। यहां बता दें कि सिकंदर यादव कई बार मलखान लोधी, देवेन्द्र लोधी, दिनेश लोधी (भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का बेटा) से अपनी जान को खतरा बता चुका है। दोपहर को जब मलखान, सिकंदर यादव के घर पहुंचा तो दोनों का आमना सामना होते ही बहस शुरू हो गई।

कुछ ही देर में जो मारपीट बदल गई। मलखान और उसके साथियों के पास अवैध हथियार थे। गांव से किसी ने समय पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा चल रहा था। पुलिस को देखते ही मलखान व सिकंदर के कई साथी भाग गए। पुलिस ने मौके से मलखान को 315 बोर की लोडेड अधिया के साथ गिरफ्तार किया है। उसे थाना लाकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस ने बार-बार विवाद और जलालपुर में शांति भंग करने पर सिंकदर यादव पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है।

बार-बार विवाद और टकराव कहीं गंभीर घटना की चेतावनी तो नहीं
जलालपुर में बार-बार भाजपा विधायक के पुत्र व समर्थकों का दूसरे पक्ष सिकंदर यादव गुट से भिड़ना और हमले करना। पिछले एक महीने में एक दर्जन बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। चार से पांच मामले भी पुरानी छावनी थाना में दर्ज हैं। पुलिस इन मामलों काे गंभीरता से नहीं ले रही है। पर बार-बार विवाद और टकराव आने वाले दिनों में किसी गंभीर घटना की चेतावनी देता नजर आ रहा है।

ये घटनाएं हो चुकीं

  • 3 दिसंबर को सिकंदर यादव को भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र दिनेश लोधी ने जान से मारने की धमकी दी।
  • 8 दिसंबर को सिकंदर यादव के एक रिश्तेदार ने विधायक पुत्र को धमकाया।
  • 31 दिसंबर की रात विधायक पुत्र ने अपनी स्कॉर्पियो से सिकंदर के रिश्तेदार को कुचलकर मारने का प्रयास किया।
  • एक जनवरी को फिर कुछ लोगों ने पहुंचकर यादव परिवार को धमकाया।

पुलिस ने भरवाए बॉन्ड ओवर
इस मामले में एएसपी अमृत मीणा का कहना है कि जलालपुर में एक घटना होने वाली थी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया। एक मलखान लोधी का पक्ष है दूसरा सिकंदर यादव का। दोनों पक्ष के एक दर्जन लोगों से बाउंड ओवर भरवाए हैं। एक बदमाश पर कट्‌टा मिलने पर उस पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from GwaliorMore posts in Gwalior »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!