Press "Enter" to skip to content

हत्यारे के घर चला बुलडोजर बिलासपुर। मटेरियल फैलाया था इसी मकान को बनाने के लिए, पीड़ित के पिता से डिप्टी CM ने फोन पर की बात /#छत्तीसगढ़

बिलासपुर

बिलासपुर में हत्यारे के घर चला बुलडोजर।

बिलासपुर जिले में पंकज उपाध्याय के हत्यारे के घर पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। इसी बिल्डिंग को बनाने के लिए सड़क पर फैलाए गए मटेरियल को लेकर विवाद हुआ था। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने फोन पर पीड़ित के पिता धनीराम से बातचीत की है।

घटना सरकंडा क्षेत्र की है। रविवार को आरोपी गोपी सूर्यवंशी की अवैध दुकान को भी ढहा दिया गया था। अवैध निर्माण तोड़ने मकान पर नोटिस चस्पा किया था। आरोपियों ने 14 फरवरी को पंकज उपाध्याय की फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने फोन पर पीड़ित के पिता धनीराम से बातचीत की।

डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने फोन पर पीड़ित के पिता धनीराम से बातचीत की।

दरअसल, खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पंकज उपाध्याय (23 वर्ष) अपने दोस्त कल्लू के साथ बुधवार को रात करीब 12 बजे बाइक से घर जा रहा था। अटल चौक के पास गोपी सूर्यवंशी अपने भाइयों के साथ खड़ा था। घर के बाहर मेन रोड पर सीमेंट, रेत, गिट्टी फैलाकर दुकान में फ्लोरिंग का काम कर रहे थे।

सामान फैलाने से मना किया, तो कर दी पिटाई

पंकज उपाध्याय और कल्लू ने उन्हें मेन रोड पर सामान फैलाने से मना किया। इस बात पर गोपी सूर्यवंशी ने भाइयों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते हमालावरों ने पास में रखे फावड़ा और लकड़ी के बत्ता से जानलेवा हमला कर दिया।

पंकज उपाध्याय के हत्यारे के घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर।

पंकज उपाध्याय के हत्यारे के घर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर।

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

इस हमले में पंकज और कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मौत हो गई है।

मामले में नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

घटना में शामिल आरोपी तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रूपेश सूत्रे, शिव सूत्रे, गोपी सूर्यवंशी और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोपी सूर्यवंशी हिस्ट्री शीटर है। जेल से जमानत पर छूटा था। 11 जून 2023 को अशोकनगर की शराब दुकान में गार्ड के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

अतिक्रमण हटाते वक्त महिला ने जताया विरोध

निगम अमले ने रविवार दोपहर गोपी सूर्यवंशी और उसके परिवार ने खमतराई में बेजा कब्जा कर दुकान खोला था, जिसे बुलडोजर से गिरा दिया। दुकान हटाने पर परिवार की महिला ने विरोध जताया।पीड़ित के पिता ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!