पिछोर। पिछोर जनपद में ग्राम प्रधान (सरपंच) द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को भुगतान के लिए घर जाकर शराब के नशे में अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर सीईओ पुष्पेंद्र व्यास ने जिले के अन्य अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। पुष्पेंद्र व्यास के अनुसार विजयपुर के सरपंच और खोड़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष केरन सिंह लोधी ने अपने पांच-छह साथियों के साथ मिलकर उनके साथ अभद्रता की। इस दौरान उनके साथ एक बंदूकधारी भी था।
सीईओ पुष्पेंद्र व्यास ने आवेदन में कहा है कि जनपद पंचायत पिछोर कार्यालय से लगे हुए शासकीय आवास में अपनी पत्नी और आठ माह के बच्चे के साथ निवास करता हूं। आसपास अन्य कोई शासकीय आवास और स्थानीय बसाहट न होने के कारण कार्यालय बंद होने के उपरांत यहां पूर्णतः एकांत हो जाता है। 30 जून को ऑफिस का काम निपटाके आवास के बाहर में हेयर कटिंग करा रहा था तभी लगभग 7ः30 बजे केरन सिंह लोधी वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत विजयपुर जनपद पंचायत पिछोर अपने साथी भरतलाल लोधी गणेश खेड़ा के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से आए। उनके साथ चार-पांच अज्ञात व्यक्ति थे, इनमें से एक व्यक्ति बंदूक लिए हुए था। केरन सिंह मेरे आवास के बाहर गेट खोल कर अंदर आए और ग्राम पंचायत की गोशाला सामग्री के भुगतान नहीं होने के संबंध में पूछने लगे। बातचीत के दौरान उनकी भाषा अत्यंत अभद्र थी जिस कारण मैंने उनको सुबह कार्यालयीन समय में आकर अपनी बात रखने को कहा। मेरे घर पर मैं पत्नी छोटे बच्चे के साथ अकेले होने से किसी प्रकार की विपरीत स्थिति निर्मित हो सकने की आशंका के चलते अपने आवास के अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। केरन सिंह और उसके साथी आवास के बाहर ही खड़े रहे और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगे। मैंने चौकीदार हजरत कुशवाह, सचिव और थाना प्रभारी को कॉल किया। जब स्थानीय लोग आए तब जाकर करीब 9.30 बजे वे लोग वापस गए।
केरन सिंह बोलेः मैं उनके घर गया ही नहीं
इस मामले में केरन सिंह लोधी का कहना है कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। मैं उनके घर गया ही नहीं हूं। मेरा उनसे कोई विवाद भी नहीं है। मैं पिछले 12 साल से सरपंच हूं और मंडल अध्यक्ष के रूप में मेरी दूसरी पारी चल रही है। हमारी पार्टी में इस तरह का व्यवहार उचित नहीं माना जाता है।
शौचालय निर्माण में हुए 1.24 करोड़ के गबन से जुड़ा है मामला
मामले के तार पिछोर में शौचालय निर्माण में हुए 1.24 करोड़ के गबन से भी जुड़ रहे हैं। पुष्पेंद्र व्यास के अनुसार जिन फर्जी खातों में भुगतान किया गया है उनमें कुछ खाते विजयपुर पंचायत के भी हैं। इसके लिए खाताधारक न आकर केरन सिंह लोधी पहले भी कार्यालय आकर अभद्रता कर चुके हैं। इस मामले में खातों पर होल्ड लगा हुआ है। पुष्पेंद्र ने बताया कि इसके पहले एक माह पूर्व महिला सरपंच बाद लोधी पत्नी कमल सिंह लोधी भी मेरे निवास पर कार्यालयीन समय के बाद स्वयं को तेल डालकर आग लगाने की धमकी देते हुए मुझे अनावश्यक धमकाने का नियम विरुद्ध कार्य करने का दबाव बना चुकी हैं।
Be First to Comment