Press "Enter" to skip to content

बारिश के साथ ओले गिरे सागर के ग्रामीण इलाकों में: रेड अलर्ट नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी-पांढुर्णा में; पूरा MP भीगेगा 11 अप्रैल तक /मध्यप्रदेश

भोपाल

मध्यप्रदेश में फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। सागर में दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदल गया। जिले के गौरझामर, देवरी और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ चने के बराबर ओले गिरे हैं। रविवार शाम भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई है।

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक अगले चार दिन 11 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। यहां 50 से 60 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है, जबकि इससे जुड़े जिलों में भी असर बना रहेगा।

अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ रही है।

रविवार रात भोपाल में हुई बारिश।

रविवार रात भोपाल में हुई बारिश।

अप्रैल में आंधी – बारिश का ट्रेंड

अप्रैल में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई। इस बार भी ऐसा ही मौसम है। मौसम विभाग के मुताबिक- बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में चक्रवाती हवाएं सक्रिय हैं। एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरप्रदेश के ऊपर सक्रिय हैं। राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है। इस कारण अरब सागर से नमी लेकर हवाएं आ रही हैं।

बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं नमी लेकर आ रही है। इस वजह से प्रदेश का मौसम भी बदला है। 11 अप्रैल तक लगातार बारिश, ओले और तेज हवा चलने का अनुमान है। 13-14 अप्रैल को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक्टिव होंगे। इस वजह से मौजूदा सिस्टम भी स्ट्रॉन्ग होगा। रेड अलर्ट वाले जिलों में बारिश, ओले और आंधी का असर ज्यादा रहेगा।

टीकमगढ़ में बिजली गिरने से पावर हाउस का गोदाम जला
टीकमगढ़ शहर के पुरानी टिहरी स्थित पावर हाउस के गोदाम में रविवार देर रात आग लग गई। बिजली कंपनी के शहर इंचार्ज आशुतोष रावत ने बताया कि पावर हाउस से थोड़ी दूर आकाशीय बिजली गिरी। इससे गोदाम में शॉर्ट सर्किट हुआ। गोदाम में ट्रांसफार्मर के ऑयल से भरे ड्रम, केबिल, ट्रांसफार्मर जल गए। दो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शहर में 3 घंटे बिजली बंद रही।

टीकमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से रविवार देर रात पावर हाउस के गोदाम में आग लग गई। शहर की बिजली सप्लाई 3 घंटे बंद रही।

टीकमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से रविवार देर रात पावर हाउस के गोदाम में आग लग गई। शहर की बिजली सप्लाई 3 घंटे बंद रही।

कब, कहां होगी बारिश

  • 8 अप्रैल: भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बुरहानपुर, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने का अनुमान है। बैतूल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में मध्यम बारिश हो सकती है। यहां 40 से 50 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और ओले गिरने का भी अनुमान है।
  • 9 अप्रैल: राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में यलो अलर्ट रहेगा। यहां हल्की बारिश हो सकती है।
  • विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, देवास और नरसिंहपुर में ओले-बारिश के साथ 40 से 50Km, मंडला, बालाघाट और सागर में 50 से 60Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। यहां ऑरेंज अलर्ट है। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।
  • 10 अप्रैल: विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
  • नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में 40 से 50किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • 11 अप्रैल: विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, छतरपुर और सागर जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी हल्की बारिश हो सकती है।

ओले-आंधी के चलते एडवाइजरी जारी

  • ओले, बारिश और आंधी का मौसम बनने से मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।
  • ओले गिरने एवं तेज हवा के कारण खुले क्षेत्र में फसलों को नुकसान की संभावना है। इसलिए उसे समेटकर रख लें।
  • आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल को हानि हो सकती है। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर रहे।
  • घर के अंदर रहे। खिड़कियों और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें और पेड़ों के नीचे शरण लें।
  • इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • पूर्वी मध्यप्रदेश में जहां भी बारिश की संभावना है, वहां फसलों को सुरक्षित करने के उपाय के साथ सिंचाई और रासायनिक छिड़काव से बचें।
  • पश्चिमी मध्यप्रदेश में जहां तेज धूप निकलने का अनुमान है, वहां हल्की सिंचाई करें।
More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!