आगरा
PM नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर आगरा में जनसभा करने के बाद बरेली पहुंचे। पीएम ने कहा, मुझे गाली दी जाती थी, मैं चुपचाप सहता था। सपा और कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण घर जाकर दिया, उसे ठुकरा दिया।
मोदी ने कहा- सपा को अपने परिवार के बाहर का यादव नहीं मिला, जिसको टिकट दे सके। ये लोग हमेशा परिवार का ही भला करेंगे। परिवार के बाहर का कोई भी व्यक्ति हो इनके लिए मायने नहीं हैं।
इससे पहले पीएम ने आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग का ठप्पा लगा है। कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू कर दिया है। ठान लिया है कि धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी।
मोदी ने कहा- यूपी के 2 लड़के पिछले दरवाजे से OBC का हक छीनने का प्लान बना रहे। कांग्रेस के लोग कहते हैं आपकी संपत्ति की जांच होगी। शहजादे कहते हैं उनकी नजर लॉकर तक पहुंचेगी। महिलाएं अपना गला कटवा देंगी, लेकिन किसी को मंगल सूत्र नहीं देंगी।
यूपी में मोदी की आज 3 जनसभाएं हैं। आगरा के बाद वह बरेली की आंवला लोकसभा सीट के मतदाताओं को साधेंगे। यहां से शाहजहांपुर जाएंगे। शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट की अपील करेंगे।
Be First to Comment