लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दो लोकसभा सीटों पर आज कांग्रेस प्रत्याशी पर्चा जमा करेंगे। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू नॉमिनेशन भरने जा रहे हैं। कांकेर से बीजेपी उम्मीदवार भोजराज नाग भी आज पर्चा भर रहे हैं। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
महासमुंद से बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी 3 अप्रैल और राजनांदगांव से प्रत्याशी संतोष पांडेय 4 अप्रैल को पर्चा भरेंगी। दोनों नामांकन रैली में सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे।
राजनांदगाँव
राजनांदगांव में रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन
कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट देकर इस सीट को हाईप्रोफाइल बना दिया है। यहां बघेल का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है। आज नामांकन से पहले स्टेट स्कूल मैदान में कांग्रेस की सभा और रैली का भी आयोजन किया जाएगा। रैली शीतला मंदिर में खत्म होगी।
नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के भी आने की संभावना है।
राजनांदगांव रवाना होने से पहले पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने भूपेश बघेल को टीका लगाया।
बघेल बोले- आपका प्यार-विश्वास लेकर राजनांदगांव के लिए निकल चुका हूं
नामांकन दाखिले से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो शेयर करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- आप सबका प्यार और विश्वास साथ लेकर भिलाई से राजनांदगांव के लिए निकल चुका हूं। सबके आशीर्वाद और भरोसे के साथ आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूंगा।
महासमुंद
महासमुंद में ताम्रध्वज साहू दाखिल करेंगे नामांकन
महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी आज रैली के साथ नामांकन जाम करेंगे। कांग्रेस भवन में 11 बजे सभा होगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। सभा के बाद रैली निकलेगी।
इसी तरह 3 अप्रैल को बीजेपी की प्रत्याशी रूपकुमारी नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन जमा करने से पूर्व स्थानीय हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा होगी। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन समेत पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
Be First to Comment