Press "Enter" to skip to content

जय श्रीराम के नारे लगाए छात्राओं ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ : दानी स्कूल का पिछला गेट खुलवाया 2 साल से बंद था / छत्तीसगढ़

रायपुर

बूढ़ातालाब गार्डन के कारण दो सालों से बंद था स्कूल का पिछला गेट। - Dainik Bhaskar

बूढ़ातालाब गार्डन के कारण दो सालों से बंद था स्कूल का पिछला गेट।

करीब दो सालों से बंद रायपुर के एक सरकारी स्कूल गेट का ताला मंत्री ने बच्चियों के साथ मिलकर खोल दिया। दानी गर्ल्स स्कूल का पिछला गेट बूढ़ातालाब गार्डन की वजह से बंद कर दिया गया था। जब मंत्री स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे, बच्चियों से कहा मेरे साथ आओ। फिर जय श्री राम का नारा लगाकर गेट खोला। बच्चियां इस गेट से सड़क शुरू करने की मांग पर आंदोलन कर चुकी हैं। सड़क शुरू करने के निर्देश भी बृजमोहन ने दिए हैं।

दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के जे आर दानी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे और छात्राओं को बड़ी सौगात दी। प्रतिभा सम्मान समारोह में दानी स्कूल पहुंचे मंत्री अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद सरोवर की तरफ जाने वाले रास्ते की बाधा को दूर कर दिया।

स्कूल में अयोजित था कार्यक्रम।

स्कूल में अयोजित था कार्यक्रम।

गेट का ताला खुलते ही छात्राओं के चेहरे खिल गए। मौके पर खुशी का माहौल छा गया। माहौल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। बता दें पिछली कांग्रेस सरकार ने बूढ़ातालाब का सौंदर्गीकरण होने के बाद से दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज के पीछे वाली बायपास सड़क को बंद करवा दिया था। यहां दानी स्कूल गेट बंद कर वहां दीवार खड़ी कर दी थी।

जिसके कारण दानी स्कूल, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, काली बाड़ी स्कूल, एससी-एसटी हॉस्टल के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। निगम वहां चौपाटी विकसित करने जा रही थी। जिसको लेकर छात्राओं में नाराजगी थी। और इस मुद्दे पर छात्राओं ने कई बार प्रदर्शन भी किया था। बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव के दौरान उस रास्ते को शुरू करवाने और स्कूल गेट खुलवाने का वादा किया था ।

जल्द ही सड़क शुरू करने की बात बृजमोहन ने कही।

जल्द ही सड़क शुरू करने की बात बृजमोहन ने कही।

दीवार से लगकर कोई चौपाटी नहीं बनेगी

दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज जाने के लिए नया गेट खोल दिया गया है। बूढ़ा तालाब में चौपाटी का निर्माण होना है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि स्कूल की दीवार से लगकर चौपाटी का निर्माण जो किया जा रहा है वह अनुचित है। स्कूल-कॉलेज की दीवार से हटकर ही चौपाटी बनाई जाए।

दरअसल, नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने तालाब के सौंदर्यीकरण के दौरान पथ-वे बनाकर सड़क बंद कर दिया था। उस समय स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। इस निर्माण कार्य के खिलाफ आंदोलन भी हुए थे। इसके बावजूद सड़क को बंद कर दिया गया। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बूढ़ा तालाब का निरीक्षण कर सड़क खोलने के निर्देश दिए थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!