
शिवपुरी। पिछोर
थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी-मायापुर रोड पर एक कैंटर के चालक ने लापरवाही
से गाड़ी चलाते हुए आगे जा रही सवारी से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में
बैठी 9 सवारियां घायल हो गईं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर ने
गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और
बाकी का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार
फरियादी लालाराम लोधी पुत्र राजाराम लोधी निवासी ग्राम बरौठा शनिवार को
दोपहर 12 बजे गांव से ऑटो में सवारी बैठाकर पिछोर ला रहा था। फरियादी जैसे
ही ग्राम सेमरी-मायापुर मार्ग पर जीतू लोधी के घर के सामने पहुंचा तो पीछे
से तेज रफ्तार में आ रही आइसर कैंटर गाड़ी के चालक ने लापरवाही बरतते हुए
ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गई। उसके अंदर बैठी 9 सवारियां घायल हो
गईं। ऑटो के पलटते ही चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवास सुनकर स्थानीय
लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर
पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भिजवाया, जहां
इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर
रूप से तीन घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फरियादी की शिकायत
पर पुलिस ने आरोपित कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जांच में लिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित कैंटर चालक को पकड़ लिया है।
Be First to Comment