Press "Enter" to skip to content

नई पुलिस लाइन से 6 पुलिस कर्मियों की बाइक चोरी / Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के पुलिस कंट्रोल रूम के पास नई पुलिस लाइन से
अज्ञात बदमाश छह बाइकें चुराकर ले गए। पुलिसकर्मियों की बाइकें चुराकर
बदमाशों ने पुलिस को ही करारी चुनौती दे दी है। हालांकि चोर दो बाइकें
छोड़कर चले गए हैं। चार अन्य बाइकों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।

वहीं
शहर की राघवेंद्र नगर कॉलोनी से भी व्यक्ति की घर के बाहर से स्विफ्ट
डिजायर कार चोरी चली गई है। कोलारस के पडोरा से भी एक बाइक चोरी हुई है।
यानी एक ही रात में कुल आठ वाहन चोरी जाने की सूचना है।

जानकारी
के अनुसार नई पुलिस लाइन से आरक्षक अखिलेश शर्मा, पुष्पेंद्र रावत, राहुल
राठौर, विजय निगम, राजेश जाटव, हेड कांस्टेबल महाराज सिंह के साले की बाइक
अज्ञात चोर रात में चुराकर ले गए। सुबह जागने पर देखा तो बाइकें गायब थीं।

अपार्टमेंट
बने होने की वजह से लोग ऊपर रहते हैं। इसलिए बाइकें नीचे खड़ी रखते हैं।
चारों तरफ बाउंड्रीवाल भी नहीं हैं। इसलिए चोर आसानी से छह बाइक चुराकर ले
गए। हालांकि बाद में राजेश और हेड कांस्टेबल के साले की बाइक लावारिश हालत
में मिल गईं। एक बाइक पीएस होटल के पास और दूसरी रेलवे स्टेशन रोड से बरामद
हुई है।

घर के बाहर रखी कार चुरा ले गए बदमाश

शिवपुरी
शहर के राघवेंद्र नगर में धर्मेंद्र गाेयल की स्विफ्ट डिजायर कार घर के
बाहर से अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं। सुबह नींद खुलने पर बाहर आकर देखा तो
कार गायब थी। देहात थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी
है। वहीं कोलारस थाने के पडोरा गुरुद्वारा से हरविलास की बाइक भी चोरी गई
है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!