शिवपुरी। बदरवास के अटलपुर चैकिंग पाइंट पर बिना अनुमति के बारात लेकर बदरवास में प्रवेश कर रहे दूल्हे और बारातियों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपित गुना के ग्वारखेड़ा गांव से बदरवास के एडवारा गांव बारात लेकर आ रहे थे।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेशभर में शादी विवाह पर रोक लगी हुई है, लेकिन इसके बाद भी लोग चोरी छिपे शादी विवाह कर रहे हैं। गुना के बामौरी थाना क्षेत्र के ग्वारखेड़ा में एक लोधी परिवार बारात लेकर बदरवास के एडवारा आ रहा था जिसे अटलपुर पर बने चैकिंग पाइंंट पर रोक लिया। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में बैठे दूल्हे राजकुमार पुत्र रामू लोधी को उतारकर उससे विवाह में बारात ले जाने संबंधी अनुमति मांगी तो दूल्हा अनुमति नहीं दिखा सका। वहीं दूल्हे के साथ कार में पप्पू पुत्र माधव लोधी, घनश्याम पुत्र देवीलाल लोधी, पवन पुत्र जमनालाल लोधी और कार ड्रायवर भगवानलाल पुत्र रामस्वरूप लोधी भी सवार था जबकि कार में ड्रायवर सहित तीन लोगों को ही आने-जाने की अनुमति है, लेकिन आरोपित 5 लोगों को लेकर सफल कर रहे थे, जो कलेक्टर के आदेश का खुला उल्लंघन था। जिस पर पुलिस ने सभी पर 188 के तहत कार्रवाई कर दी।
Be First to Comment