
पोहरी/ ग्राम रिजौदा की रहने वाली महिला ने अपने
पति,सास व ननद पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि
मेरे दो साल के बेटे से अलग कर दिया और अब ढाई लाख रुपए की मांग के चलते
मुझे घर से निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार पोहरी
के ग्राम रिजौदा कि रहने वाली महिला कमलेश पत्नी गणेश किरार से बैराड़ थाने
में आकर जानकारी दी कि उसकी शादी मरौरा खालसा निवासी गणेश किरार से 3 साल
पहले हुई थी।
7 माह पूर्व मेरे पति गणेश,सास
भवूती और ननद कविता ने मुझे घर से निकाल दिया और मेरे दो साल के बेटे को भी
मेरे अपने पास रख लिया। मुझसे ढ़ाई साल रुपए मायके से लाने की बात कह रहे
है। नही लाने पर वापस ससुराल न आने की कहते है एक माह ही बेटी को जन्म दिया
है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला
दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment