कानपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है तथा वहां के हालात को जानने के लिए पूरे प्रयास शुरू कर दिए है। माननीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराजसिंह जी चौहान के निर्देश पर हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी गई है जिसमें टोल फ्री नंबर 1079 दिया गया है जिस पर हादसे से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। इसी के तहत पुलिस आफिसर मेस के सामने होमगार्ड के आपदा प्रबंधन विभाग के ईओसी सेंटर पर स्थापित कंट्रोल रूम में पहुंचकर सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग ने स्थितियों का जायजा लिया तथा कानपुर हादसे की जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि रविवार 20 नवबंर की अलसुबह 3 बजे कानपुर के निकट पटना से इंदौर जा रही ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे भीषण हादसा हो गया था।

Be First to Comment