Press "Enter" to skip to content

विशेष सौगात मिली राम भक्तों के लिए। अयोध्या धाम के लिए नई उड़ानों की शुरूआत 1 फरवरी से ,पटना,दरभंगा,जयपुर… /#उत्तरप्रदेश न्यूज़

अयोध्या

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या धाम

राम भक्तों के लिए आज एक फरवरी से विशेष सौगात मिल रही है। अयोध्या धाम के लिए आज एक फरवरी से 8 नई नियमित उड़ानों की शुरुआत हो रही है। इन शहरों में पटना,दरभंगा,जयपुर, दिल्ली, चेन्नई,अहमदाबाद,मुम्बई और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा का आरंभ किया जा रहा है। केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

इस एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को यहां आकर किया था। इसके बाद से राम भक्तों की सुविधा के लिए इसे देश के सभी प्रमुख शहरों से जोड़ने और नियमित तथा सीधी विमान सेवा आरंभ करने का प्रयास चल रहा है। आज दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए दो फलाईट आएगी। इसमें स्पाईस जेट की फ्लाईट 11 बजकर 20 मिनट पर चलकर 12 बजकर40 मिनट पर पहुचेगी। दूसरी इंडिगो की फलाईट सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और 13 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।

इसी तरह मुम्बई से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर चलकर दो बजकर 45 मिनट पर आएगी। इंडिगों की यह फ्लाईट 15 बजकर 15 मिनट चलकर 17 बजकर 40 मिनट पर पहुचेगी। एयर इंडिया की फ्लाईट 15 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या से चलकर 23 बजकर 45 मिनट पर मुम्बई पहुंचेगी।

चेन्नई से स्पाईस जेट के दो विमान अयोध्या आऐंगे। पहला 14 बजकर 35 मिनट पर चलकर 17 बजकर 10 मिनट पर पहुचेगा। दूसरा 20 बजकर 40 मिनट पर चलकर 10 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी। जयपुर के लिए स्पाइस जेट का विमान सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर चलकर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंच रहा है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!