नई दिल्ली
मुंबई के पास बोइसर में एक रैली में ठाकरे ने यह भी दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 300 का आंकड़ा पार कर भाजपा को हराएगा। (फाइल)
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘फर्जी शिवसेना’ वाली टिप्पणी को लेकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह फर्जी नहीं है।
उद्धव ने आगे कहा कि लोगों के अधिकारों की लड़ाई के लिए शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) द्वारा बनाई गई शिवसेना को फर्जी कहा जा रहा है। यह उनकी डिग्री नहीं है, जिसे फेक कहा जाए।
दरअसल, PM मोदी ने 8 अप्रैल को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कहा था कि इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही है और नकली शिवसेना (उद्धव ठाकरे की पार्टी) वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं।
असम CM का खड़गे को जवाब- हमारे दिमाग में हिंदू-मुसलमान नहीं, कांग्रेसियों ने कृष्ण को लव जिहादी कहा था
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘मोदी के दिमाग में हिंदू-मुस्लिम’ बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमारे मन में या दिमाग में हिंदू-मुसलमान नहीं है। कांग्रेसियों ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भगवान राम की पूजा नहीं की थी। उन्होंने भगवान कृष्ण को लव जिहादी कहा था।
हिमंता ने कहा- कांग्रेस के दिमाग में सिर्फ एक ही बात है। जब एक्शन होता है तो रिएक्शन भी होता है। कल जब गौरव गोगई और अखिल गोगई ने नमाज पढ़ी तो मैंने सोचा कि अच्छा हुआ कि उन्होंने नमाज पढ़ी, लेकिन उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम लला की पूजा क्यों नहीं की थी। हमें मुसलमानों और हिंदुओं दोनों से प्यार करना चाहिए, लेकिन अगर वे तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे तो इस एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही।
Be First to Comment