Press "Enter" to skip to content

PM मोदी पहुंचे तमिलनाडु के थूथुकुडी: आधारशिला रखी 17,300 करोड़ के प्रोजेक्ट की हाइड्रोजन हब पोर्ट शामिल होगा इसमें देश का पहले /#NATIONAL

चेन्नई/मुंबई

PM मोदी ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाएं भी राष्‍ट्र को समर्पित कीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। इनमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। इस वेसल को इसे हरित नौका इनिशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसके साथ ही पीएम ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।

पीएम ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाएं भी राष्‍ट्र को समर्पित कीं। इसके अलावा 1477 करोड़ की लागत से कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई तक के रेल प्रोजेक्ट्स और 4586 करोड़ की चार सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।

पीएम मोदी 27 फरवरी को तमिलनाडु के तिरुपूर के पल्लदम पहुंचे थे। यहां उन्होंने पिछले साल जुलाई से शुरू हुई 6 महीने की पदयात्रा एन मन एन मक्कल (मेरी भूमि, मेरे लोग) कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के पल्लदम में सभा स्थल तक खुली जीप में बैठकर पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के पल्लदम में सभा स्थल तक खुली जीप में बैठकर पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »
More from New DelhiMore posts in New Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!