Press "Enter" to skip to content

सिरसौद पुलिस की सफलता : छः माह से फरार चल रहा आरोपी अबैध हथियार के साथ पकड़ा | Sirsod News

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध हथियार लिये घूम रहे 1 स्थाई वारण्टी को देशी रायफल व जिंदा राउण्ड के साथ दबोचा

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं एसडीओपी हेडक्वर्टर श्री वीरेन्द्र सिंह तोर के मार्गदर्शन में थाना सिरसौद पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ एक स्थाई वारण्टी को दबोचकर गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी सिरसौद उनि. रघुवीर सिंह धाकड़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खोरघार में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है सूचना पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी अजमेर पुत्र दामोदर रावत उम्र 45 साल निवासी ग्राम गूगरीपुरा के कब्जे से एक 315 बोर की देशी रायफल मय दो जिंदा राउण्ड के जप्त कर अराोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त स्थाई वारण्टी थाना सिरसौद का निगरानी बदमाश है एवं उक्त स्थाई वारण्टी पिछले पांच-छः माह से माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 148/08 धारा 354, 456 भादवि एवं एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहा था। आरोपी पर 10 से 15 प्रकरण दर्ज हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. रघुवीर सिंह धाकड, सउनि निरंजन त्रिर्की, प्रआर. महाराज सिंह, आर. संतोष वैश, प्रदीप गुर्जर एवं आर. गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!