शिवपुरी पुलिस द्वारा ग्राम खरईघाट से कार का काॅच तोड़कर उसमें रखी रायफल चोरी केस में फरार दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी। दिनांक 08.10.19 को फरियादी रमेश रावत के खेत में रखी सफेद रंग की कार का काॅच तोड़कर उसमें रखी एक 315 बोर की रायफल तथा 9 राउण्ड को किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसायकल से आकर चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट थाना सिरसौद पर दी जिस पर से थाना सिरसौद में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सिरसौद में अपराध क्रमांक 182/19 धारा 379 का कायम कर विवेचना में लिया गाया, विवेचना के दौरान एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है उसका एक साथी संजय आदिवासी फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी सिरसौद उनि. आर.एस धाकड़ को सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला दूसरा आरोपी संजय आदिवासी आटामील तिराहा पोहरी-शिवपुरी रोड़ सिरसौद में खड़ा है तथा कहीं जाने की फिराक में हैं मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 27.11.19 को थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मंे पुलिस टीम को आटामील तिराहा पोहरी-शिवपुरी रोड़ सिरसौद में रवाना किया जहाॅ पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजय पुत्र तुलसी आदिवासी उम्र 22 साल निवासी ग्राम मानपुर, थाना सिरसौद का होना बताया, आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर चोरी गये 315 बोर के 9 जिंदा राउण्डों को विधिवत बरामद किया गया। उक्त अपराध में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चतुर आदिवासी से एक 315 बोर की रायफल बरामद की जा चुकी है, आज दिनांक को गिरफ्तार आरोपी संजय माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 863/17 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में भी फरार चल रहा था।
Be First to Comment