Press "Enter" to skip to content

अबैध कच्ची जहरीली शराब पर कार्रवाई: 20 लाख का मिला सामान, 2 भट्टी तोड़ी, फैक्ट्री को किया नष्ट / Shivpuri News

खनियाधाना नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की बड़ी कार्यबाही अबैध कच्ची जहरीली शराब बनाने बाली फैक्टरी पर चला थाना प्रभारी खनियांधाना का बुलडोजर 20 लाख से ज्यादा का सामान मिला कर 02 भटिटयां तोड़ी भारी मात्रा में नष्ट की कच्ची जहरीली शराब



शिवकांत सोनी :- खनियाधाना में नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने थाने की कमान संभालते ही अपराधों की रोकथाम आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है जिससे अवैध शराब माफियाओं में जमकर हड़कंप मचा हुआ है आज फिर टीआई सुरेश शर्मा ने कच्ची जहरीली शराब बनाने बाली फैक्टरी पकड़ी है जिससे थाना प्रभारी खनियांधाना का बुलडोजर चला है साथ ही पुलिस टीम के साथ गूडर व सिलपुरा कंजर डेरा पर दबिश दी जहां भारी मात्रा में अवैध जहरीली शराब को जप्त कर मौके पर गुड़ लहान नष्ट किया मौके पर सैकड़ो भट्टियां तोड़कर नष्ट की गई 20 लाख से अधिक का सामान जप्त किया गया है जानकारी के अनुसार
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध शराब की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अति . पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गूडर में कंजर डैरा पर अवैध रूप से शराव विक्री कर रहे है उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बध्या कंजर उम्र 27 साल निवासी ग्राम बैदोरा थाना बबीना झांसी उ.प्र . हाल निवासी ग्राम गूढ़र एवं सिलपुरा के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी अबैध कच्ची देशी शराब बरामद की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब बनाने की फैक्ट्री हमने सिलपुरा के हार मे लगाई है वहां पर शराव उतर रही है वहां शराव उतार कर गांव गांव विक्री करते है उक्त सूचना के आधार पर आरोपी धर्मेन्द्र को लेकर ग्राम सिलपुरा पहुचा तो पहाड़िया के किनारे बड़ी बड़ी शराब बनाने की दो फैक्ट्री लगी थी तथा फैक्ट्री चालू थी एवं शराब बन रही थी चार स्थानों पर जमीन मे चौड़ा गड्डा खोदकर जिसमे पन्नी विछाकर लहान भरा हुआ था करीव 50 हजार लीटर लहान भरा हुआ था तथा पानी के लिये बड़ी बड़ी तीन सीमेन्ट की हौदी ( टंकी ) बनी हुई थी जिसमे पानी भरा हुआ था तथा शराब बनाने की सिल्वर की बड़ी बड़ी भट्टिया शराब से एक ड्रम 200 लीटर का जिसमे करीब 200 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई जहरीली शराब भरी हुई थी चार ड्रम मे लहान भरा हुआ था काफी मात्रा मे लकड़ी जलाने के डली थी तथा करीव 20 किलो यूरिया खाद एक बोरी में रखा हुआ था पूछताछ पर बताया कि उक्त यूरिया खाद मिलाकर शराब को तैयार करते है उक्त आरोपी के विरूध्द धारा 34 ( 1 ) , 34 ( 2 ) , 49 ( क ) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है । बरामद माल तीन कट्टियो मे 60 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव व एक ड्रम जिसमे करीव 2000 / लीटर हाथ भट्टी की शराव कुल 260 लीटर शराब , चार ड्रम 200 लीटर प्रति ड्रम , 1500-1500 लीटर की सिल्वर की दो भट्टिया तथा उन पर सिल्वर के ढक्कन शराब भरने की कट्टी , प्लास्टिक की लेजम 50 हजार लीटर लहान जिसे मौके पर ही जेसीबी मशीन बुलाकर नष्ट किया गया तथा शराब बनाने की फेक्ट्री , सीमेन्ट की बनी हौदी आदि को जेसीबी मशीन से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । कुल 20 लाख रुपये का शराब का सामान जप्त किया गया है इस कार्यवाही में निरी . सुरेश शर्मा , उनि रणवीर सिह चौहान , उनि अशोकबाबू शर्मा , उनि रामवरनसिह तोमर , सउनि प्रकाश सिह कौरव , सउनि अरूण कुमार वर्मा , आर . जयवीर गुर्जर , आर . अनूप कुमार , म . आर . विशाखा शिन्दे , आर . धर्मेन्द्र किरार , आर . रवि वाथम आर . चालक . सत्यवीर गुर्जर , आर . धर्मेन्द्र सिह । की अहिम भूमिका रही

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: