Press "Enter" to skip to content

अबैध रेत फड़: विष्णु मंदिर के सामने टेकरी पर सरकारी ज़मीन पर अबैध फड़ संचालित, आखिर कब हटेगा अतिक्रमण / Shivpuri News

शिवपुरी: शहर में विष्णु मंदिर के सामने टेकरी पर फिर से रेत, ईंट और गिट्टी के अवैध फड़ लग गए हैं। आठ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे तो टेकरी को पूरी तरह साफ करा दिया गया था। अवैध फड़ हटने से लोगों को राहत मिली थी लेकिन अब फिर पहले जैसे हालात हो गए हैं। शहर के पोलो ग्राउंड में 16 दिसंबर को कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मुक्तिधाम रोड से होते हुए दो बत्ती और विष्णु मंदिर के सामने होकर पहुंचे थे।


मुख्यमंत्री आगमन के रूट मैप को देखते हुए टेकरी परिसर से अवैध फड़ों को हटवा दिया गया था जिससे रेत, गिट्टी के ट्रक व डंपरों की नो एंट्री भी बंद हो गई थी। पिछले चार पांच दिनों में धीरे-धीरे करके फिर से अवैध फड़ जम गए हैं। फड़ माफिया पहले से ज्यादा स्तर पर कारोबार पर उतर आया है। ईंटें भरकर हैवी ट्रक व रेत से भरे डंपर फिर से नो एंट्री जोन में घुसने लगे हैं। इस कारण हादसों की आशंका बढ़ गई है। खनिज विभाग और प्रशासन जानबूझकर समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।

टेकरी पर पांच ट्रक और एक डंपर मिला, अवैध फड़ संचालित
सीएम के दौरे के चलते हैवी वाहन तो दूर एक भी फड़ टेकरी पर नहीं था। दैनिक भास्कर ने शुक्रवार को टेकरी पहुंचकर हालात देखे तो आठ दिन पहले से बिलकुल अलग मिले। विष्णु मंदिर के सामने वाले हिस्से में 2 ट्रक और एक डंपर मिला। जबकि सिद्धेश्वर ग्राउंड से लगे दूसरे हिस्से में एक साथ तीन ट्रकों से ईंटें उतारी जा रहीं थीं। मौके पर पांच ट्रक और एक डंपर मिला। प्रशासन अथवा खनिज विभाग से कोई भी सुध लेने नहीं आया।

जमीन सरकार की, फिर भी ना नगर पालिका और ना प्रशासन कार्रवाई कर रहा
टेकरी की सरकारी जमीन को पार्किंग अथवा दूसरी गतिविधियों के इस्तेमाल में लाने के लिए प्रशासन ने चिन्हित करने की कोशिश की। लेकिन फड़ माफिया के आगे अफसर बौने साबित होते चले आ रहे हैं। तत्कालीन तहसीलदार ने संबंधितों को एसडीएम दफ्तर से नोटिस जारी कराने की बात कहीं। लेकिन अफसरों ने आगे कोई कदम नहीं उठाया।

पुलिस का कोई चेकिंग पॉइंट नहीं, इसलिए नो एंट्री जोन में ट्रक, डंपर घुस रहे
नया फोरलेन बायपास बनने से शिवपुरी शहर में नो एंट्री जोन का दायरा भी बढ़ गया है। लेकिन शहर के दो बत्ती चौराहे से ईंट, बजरी के ट्रक दिन में खुलेआम नो एंट्री में सीधे घुस रहे हैं। टेकरी पर सभी के सामने ट्रकों से नाम सिर्फ माल उतर रहा है बल्कि खाली होकर लौट भी रहे हैं। दरअसल दो बत्ती पर ट्रैफिक पुलिस को किसी तरह का चैकिंग पॉइंट नहीं रखा है। इस कारण भारी वाहन बिना किसी रोक-टोक के सीधे शहर के अंदर आ रहे हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!