Press "Enter" to skip to content

नगर परिषद का प्रथम जनसंवाद कार्यक्रम व शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न / Khaniyadhana News

भाजपा मेंडेड पर जनता द्वारा चुने हुए सात पार्षद रहे कार्यक्रम से नदारद

शिवपुरी. मध्यप्रदेश में संपन्न त्रिस्तरीय निकाय चुनाव के बाद विजयी पार्षदों अध्यक्ष उपाध्यक्ष खनियाधाना द्वारा आज प्रथम जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन खनियाधाना के सभागार मैदान में संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित आठ विजय पार्षदों ने शपथ लेकर नगर हित में कार्य करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई तथा सात भाजपा दल के पार्षद कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व वर्तमान पिछोर विधायक के पी सिंह कक्काजू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया इसके पश्चात बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मंचपर उपस्थित सभी अतिथियों व पार्षदों का माल्यार्पण पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में खनियाधाना की नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती छाया साहू द्वारा अपने उद्वोधन में कहा कि कक्काजू के मार्गदर्शन में नगर के विकास हेतु अपना संकल्प पत्र पूर्ण करने का प्रयास करूंगी इसके पश्चात निर्वाचित नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती राधा चौहान द्वारा नगर की प्रगति हेतु विकास मॉडल पत्र लोगों के समक्ष रखा और कक्काजू व परिषद के सहयोग का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आने वाले खनियाधाना के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह चौहान ने जिला भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां प्रधानमंत्री पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार के पदाधिकारी पैसों में बोलियां लगाकर नगरपरिषद खरीदने कर गंदगी फैला रहे हैं उन्होंने कहा नगर के बहुत सारे पत्रकार भी पैसे में ही खबर लगाते हैं इसलिए मैंने लोगों के भरोसे को न बेचकर पार्टी बदलना स्वीकार किया ताकी जनता के बीच सीना तानकर जनता के विकास के लिए खड़ा रह सकूं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विधायक के पी सिंह कक्काजू ने संबोधित करते हुए कहा की खनियाधाना नगर में कांग्रेस की परिषद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कुलदीप सिंह चौहान व निर्दलीय पार्षद मनीराम जाटव की बजह से बैठी है अन्यथा जनमत तो भाजपा को प्राप्त हुआ था उन्होंने कहा कि पैसों की खरीद फरोख्त को ठुकराते हुए इन्होंने खनियाधाना के विकास के लिए कांग्रेस परिवार का दामन थामा है और हमारा नैतिक दायित्व है इनके भरोसे को कायम रखने का प्रयास किया जाए। कक्काजू ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि नगर परिषद के विगत कार्यकालों के विकास से अभी वह संतुष्ट नहीं है नवनिर्वाचित परिषद से अपेक्षा रखते हुए उन्होंने कहा की हर वर्ष आप अपने विकास कार्यों की समीक्षा का कार्यक्रम रखें ताकि जनता को ज्ञात रहे कि उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों ने नगर परिषद में क्या-क्या विकास कार्य किए हैं उन्होंने अपनी तरफ से निगर के विकास कार्यों में सभी प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। अंत में कार्यक्रम का आभार नगर परिषद खनियाधाना सीएमओ राघवेंद्र पालिया ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन विनोद पांडे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष पति अरविंद लोधी, जनपद उपाध्यक्ष संजय शर्मा, कांग्रेस ब्लोक अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from KhaniyadhanaMore posts in Khaniyadhana »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!