शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बड़ौदा निवासी रामजीवन त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मिथलेश त्रिपाठी और पुत्र जितेन्द्र त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वे चकरनगर (उत्तर प्रदेश) से अपनी अल्टो कार क्रमांक एमपी 07 सीएच 5402 से घर लौट रहे थे।
तभी पोहरी बैराड़ मार्ग पर जरियाखेड़ा मोड़ के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बैरीकेड से टकरा गई और खेत में जा गिरी। हादसे के वक्त उनके छोटे भाई दिनेशचन्द्र त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ पीछे-पीछे दूसरी गाड़ी से आ रहे थे। उन्होंने तुरंत घायलों को सीएचसी पोहरी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रामजीवन त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया गया। पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Be First to Comment