Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में पिछोर को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक प्रीतम लोधी बोलें जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक पदयात्रा करूँगा / Shivpuri News

शिवपुरी: वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर बुधवार शाम को पिछोर से शिवपुरी तक जनजागरूकता यात्रा निकाली। यहां माधव चौक पर आयोजित सभा में वीरांगना को श्रद्धांजलि दी गई और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।


इस आयोजन में ज्यादातर नेता और लोग पिछोर विधानसभा से पहुंचे थे। सभा में मंच से पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य वक्ताओं ने भाजपा को पिछोर को जिला बनाने के वादे की याद दिलाई।

सभा में मुख्य रूप से पिछोर को जिला बनाने की मांग उठाई गई। जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने मंच से कहा कि भाजपा सुन ले, अगर हम अलग हो गए तो आप रोते फिरोगे। उन्होंने कहा कि पिछोर को जिला बनाने के लिए आज शिवपुरी पहुंचे हैं, लेकिन जनता घर बैठी है। यदि जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाम किया जाएगा।

कृष्ण विहारी गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने पिछोर से विधायक मांगा था, और अब जब जनता ने 30 साल बाद भाजपा को विधायक दिया है तो पिछोर को जिला बनाने की मांग पूरी की जानी चाहिए।

वहीं, रामेन्द्र छिलोरिया ने कहा कि विधायक प्रीतम लोधी पिछोर को जिला बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो वे भोपाल और दिल्ली तक जाएंगे।

विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि जनता ने पिछोर को जिला बनाने के लिए 30 साल तक भाजपा को नकारा था, लेकिन अब जब भाजपा को मौका दिया है, तो यह मांग पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की याद आ रही है, जिन्होंने पिछोर को जिला बनाने का सपना दिखाया था। लोधी ने ऐलान किया कि यदि जरूरत पड़ी तो वे दिल्ली तक पैदल यात्रा भी करेंगे।


सभा के बाद विधायक प्रीतम लोधी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को पिछोर को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे।

विधायक ने जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी पर हुए हमले को लेकर नाराजगी जताई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि चार महीने से पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछोर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की जाती है जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

विधायक ने यह भी कहा कि पिछोर विधानसभा की राशन दुकानों और समूहों का संचालन आज भी कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने मांग की कि इन स्थानों का संचालन भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपा जाए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!