शिवपुरी: जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खैराई में रात में सोते समय एक आवारा कुत्ते ने तीन लोगों को काट लिया. इसके बाद घायलों को करैरा अस्पताल में भर्ती कराया. वही एक महिला को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं. जहां पर उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार मुन्नी परिहार पत्नी धर्मेंद्र परिहार निवासी ग्राम खैराई थाना करैरा ने बताया कि 21 अप्रैल की रात्रि 10 बजे गाँव में कुआं पर सो रहे थे. इसी दौरान गांव का एक आवारा कुत्ता आया और उसने हमला कर दिया. इसके बाद उसके बेटे जुझार सिंह परिहार उम्र 35 साल और उसकी बहू सीमा परिहार पर भी हमला कर दिया. जिन्हे उपचार हेतु करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर मुन्नी परिहार को करैरा स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पति-पत्नी का करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.

Be First to Comment