शिवपुरी: शहर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो बसों से म्यूजिक सिस्टम और एक बैटरी चुरा ली।
जानकारी के अनुसार सपना ट्रेवल्स के मालिक जय सिंह रावत की बसों को निशाना बनाया गया। स्टाफ के जाने के बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक अन्य बस की बैटरी भी चोरी करने का प्रयास किया।
रविवार सुबह बस स्टाफ को चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज की जांच में चोर कैमरे में कैद हुए। बस ऑपरेटर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
बस स्टैंड पर रात में कोई गतिविधि नहीं होती। रात के समय बसों का आवागमन बंद रहता है। सुनसान माहौल का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

Be First to Comment