शिवपुरी: शहर के ग्राम तानपुर में कृषि फार्म हाउस में बने एक मकान के आगे से विद्युत विभाग ने 33 kv की लाइन निकाल दी. जिसके कारण अब किसान को घर में रहने में परेशानी आ रही हैं और जान का खतरा बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार जगन्नाथ रावत पुत्र स्वर्गीय श्री मथुरा प्रसाद रावत निवासी ग्राम तानपुर ने बताया कि उसका ग्राम तानपुर में कृषि फार्म हाउस है जहां पर उसका मकान बना हुआ हैं यह फार्म हाउस ग्राम तानपुर व ग्राम किरौली के मध्य बना हुआ है. फार्म हाउस के बोर में पानी ना आने के कारण वह गांव में रहने के लिए आ गए थे इसी दौरान रातोर से लालगढ़ के लिए 33 kv लाइन निकाली गई थी. जो कि उनकी अनुपस्थिति में उनके घर के ठीक आगे छज्जे के पास से निकाल दी. जिसके कारण अब उन्हें वहां रहने में परेशानी आ रही है.
किसान ने बताया कि अब उसे जान का खतरा बना हुआ है पिछले साल उसकी एक भैंस की मौत हो गई थी वहीं किसान ने कलेक्टर से मकान के ठीक पीछे लाइन शिफ्ट करने की मांग की है.

Be First to Comment