शिवपुरी में पदस्थ 50 वर्षीय ITBP जवान जनवेद सिंह जाटव ने जहर खाकर जान दे दी। दो घटनाएं इस आत्मघाती कदम की संभावित वजह मानी जा रही हैं। हाल ही में हुए एक्सीडेंट में उनका हाथ टूट गया था, वहीं सिरसौद गांव में उनके साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है।
जनवेद सिंह, ITBP की टेलीकॉम बटालियन में शिवपुरी में पदस्थ थे। मूल रूप से वे करैरा के सिरसौद गांव के रहने वाले थे और ड्यूटी के चलते खंडेलवाल फैक्ट्री के पास किराए के कमरे में रह रहे थे। बताया गया है कि 28 अप्रैल को जनवेद का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुधवार रात जनवेद अस्पताल से अचानक लापता हो गए। देर रात वे अपने भाई सीताराम जाटव के दर्पण कॉलोनी स्थित घर पहुंचे और परिजनों को बताया कि उन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली हैं। हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात करीब ढाई बजे उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक उन्होंने करीब 10 गोलियां खाई थीं, जिनमें से कुछ निकाल दी गई थीं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गांव सिरसौद ले जाया गया, जहां ITBP जवानों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जनवेद सिंह के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक विवाहित बेटी है। जवान की मौत से गांव में शोक का माहौल है।
जनवेद की मौत के बाद 28 अप्रैल का एक CCTV वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग सिरसौद गांव में उनके साथ लाठियों से मारपीट करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला पारिवारिक विवाद के चलते हुआ था। इसी घटना में उनका हाथ टूट गया था और वे अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
फिलहाल इस मामले में परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। अमोला थाने में भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया, जवान की मौत जहर खाने से हुई है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों के बयान और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।


Be First to Comment