शिवपुरी: जिले के भोंती ही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम केढर में जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से लाठी और कुल्हाड़ी से हमला किया गया. जिसमें चार लोग घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल 2025 दोपहर 3 बजे राम प्रकाश जाटव उम्र 45 साल का झगड़ा अपने भाई हरीराम जाटव के साथ जमीनी विवाद के चलते हो गया. जिसमें दोनों तरफ से कुल्हाड़ी और लाठियां से हमला किया गया. जिसमें शिव कुमार पुत्र राम प्रकाश जाटव उम्र 24 साल एवं राम प्रकाश जाटव उम्र 45 साल घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के हरिराम जाटव एवं पत्नी अपीसा जाटव भी घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने दोनों मामलों में क्रॉस केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

Be First to Comment