शिवपुरी: ग्वालियर में जैन तीर्थंकरों की प्राचीन प्रतिमाओं पर बैठकर रील बनाने वाली महिला और उसके साथी पर एफआईआर दर्ज हो गई है। डबरा के रहने वाले नरेन्द्र जैन की शिकायत पर मंगलवार रात 12 बजे प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
5 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई थी। इसमें एक महिला ग्वालियर किले पर स्थित जैन तीर्थंकरों की प्राचीन प्रतिमाओं के सामने खड़ी होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थी। उसके साथ के कुछ लोग जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं पर बैठे थे।
इस रील के सामने आने के बाद जैन मुनिश्री और समाज के लोगों में आक्रोश है। रील को लेकर जब आलोचना होने लगी तो 7 अप्रैल को प्रीति कुशवाह और उसके साथी लखन कुशवाह ने माफी मांगते हुए एक और वीडियो अपलोड किया था।
जैन समाज ने एएसपी से की थी शिकायत
ग्वालियर किले की तलहटी में स्थित प्राचीन जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं मुगल शासनकाल के दौरान औरंगजेब द्वारा खंडित की गई थीं। शिवपुरी के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह अपने साथियों के साथ यहां घूमने आई थीं। इस दौरान प्रीति ने रील बनाते समय जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं के सामने रील बनाई। वीडियो से आहत समाज के लोगों ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की थी।
पत्थर के पुतले बताकर अपशब्द कहे
महिला ने रील बनाते हुए प्रतिमाओं को लेकर अपशब्द कहे। इस दौरान उसने कहा कि आप सबने प्लास्टिक और लकड़ी के पुतले देखे होंगे ये पत्थर का पुतला है। इसके बाद महिला ने अपशब्द कहे।
बवाल मचने पर मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख प्रीति ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से विवादित वीडियो हटा दिया। इसके बाद एक नया वीडियो अपलोड कर माफी मांगी। इसमें प्रीति और उसके साथी ने कहा, हमें नहीं पता था कि ये जैन धर्म की प्रतिमाएं हैं। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जैन समाज से क्षमा मांगी है।
जैन मुनिश्री विलोक सागर बोले- कड़ी सजा मिले
मामले में जैन मुनिश्री विलोक सागर ने कहा, इस प्रकार की हरकतें बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि यह आस्था का विषय है। दिगंबर जैन प्रतिमाओं को लोग पूजते हैं और यदि वे खंडित भी हो गई हों, तो इसका अर्थ यह नहीं कि उनका अपमान किया जाए। यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है और उसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
शिवपुरी जिले की प्रीति कुशवाह के जैन प्रतिमा के सामने विवादित रील बनाने को लेकर जैन समाज ने प्रदर्शन किया था। उन्होंने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। समाज ने इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताया। साथ ही पुरातत्व विभाग की लापरवाही को भी इस घटना का कारण माना है।
डबरा निवासी ने कराई एफआईआर
इस मामले में डबरा के ठाकुर बाबा रोड निवासी नरेन्द्र कुमार जैन ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह की इस हरकत से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

Be First to Comment