शिवपुरी: जिले के बरखेड़ा गांव में एक बैल पिछले तीन दिनों से कुएं में फंसा हुआ है। शनिवार रात को बल्लू धाकड़ के खेत में स्थित कुएं में बैल गिर गया था। कुएं में गीली मिट्टी और थोड़ा पानी होने की वजह से बैल अभी जीवित है।
गांव के करीब 15-20 लोगों ने बैल को निकालने का प्रयास किया। बचाव कार्य के दौरान बैल ने नीलम नाम के एक युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में नीलम के हाथ में चोट आई। ग्रामीण बैल को जिंदा रखने के लिए कुएं में चारा डाल रहे हैं।
स्थानीय निवासी दिलीप धाकड़ ने बताया कि अगर जल्द ही बैल को नहीं निकाला गया तो उसकी जान को खतरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और हिंदू संगठनों से मदद की अपील की है। उनका कहना है कि लगातार प्रयासों के बावजूद कोई प्रशासनिक सहायता नहीं मिल रही है। वे पशु प्रेमियों और संबंधित विभागों से तत्काल मदद की मांग कर रहे हैं।

Be First to Comment