शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़दी में पेट्रोल पंप के सामने घायल अवस्था में युवक मिला. जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार नरेंद्र राजपूत निवासी बड़ोदी ने बताया कि उसका छोटा भाई कल्लू राजपूत पुत्र अजय राजपूत उम्र 27 साल घायल अवस्था में बड़ोदी पेट्रोल पंप के सामने मिला था. आसपास के दुकानदारों की जानकारी के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं. मृतक का पीएम कराया जा रहा हैं जिससे पता चल सके कि उसकी मौत कैसे हुई है.

Be First to Comment