शिवपुरी: जिले के बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मचाकलां में विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. इसकी सूचना परिजनों को गांव वालों ने दी. जिसके बाद परिजन शिवपुरी पीएम हाउस पर अपनी बहन को तलाशते हुए पहुंचे.
जानकारी के अनुसार सोनेराम राठौर पुत्र रघुवीर राठौर निवासी बैराड़ ने बताया कि उनकी बहन पूजा राठौर उम्र 32 साल की शादी मचाकलां के गिर्राज राठौड़ उम्र 35 साल के साथ हुई थी. जिसके बाद उनके यहां एक लड़का 2 लड़की हुई. 30 मार्च को विवाहिता की मचकलां में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई.
सोनेराम ने बताया की बहन की मौत की सूचना हमें नहीं दी गई. गांव वालों ने हमें बहन की मौत की सूचना दी. इसके बाद हम बहन को ढूंढते हुए शिवपुरी पीएम हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बहन को मृत पाया. सोनेराम राठौर ने बताया कि बहन की मौत किस कारण से हुई उन्हें यह भी नहीं बताया गया हैं. इस मामले में जांच की मांग की हैं.

Be First to Comment