शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टा सहित जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी दीपक उर्फ रायडू जाटव को गिरफ्तार किया.
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की 29 मार्च 2025 दीपक उर्फ रायडू पुत्र अशोक जाटव उम्र 25 साल निवासी चंगेज पहाडिया हाइवे रोड करैरा को जुझाई रोड हाइवे पुल के नीचे से 315 बोर का कट्टा जप्त किया. आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया. आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 251/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

Be First to Comment