शिवपुरी: जिले की कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अनंतपुर मोड पर गाय को बचाने के फेर में टेंपू वाहन पलट गया. जिसमें सवार चार ग्रामीण घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार जगत आदिवासी पुत्र करण आदिवासी निवासी ग्राम पचावली ने बताया कि वह बाबू आदिवासी, दीपक आदिवासी, आकाश आदिवासी के साथ देहरदा मंडी करके टेंपो से वापस लौट रहा था. इसी दौरान अनंतपुर मोड़ के पास सामने से गाय आ गई जिसे बचाने की फिर में मोड पर लोडिंग टेंपो वाहन पलट गया. जिसके कारण टेंपो में सवार 4 चारों घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment