शिवपुरी: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नवरात्रि, रामनवमी, महावीर जयंती और हनुमान जयंती के मद्देनजर मांस और अंडे की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। संगठनों ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के नाम एसडीएम उमेश कौरव को ज्ञापन सौंपा है।
संगठनों की मांग है कि 30 मार्च से 12 अप्रैल तक मंदिरों के आसपास मांस और अंडे की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि प्रशासन के पूर्व आदेशों के बावजूद कई स्थानों पर खुलेआम मांस और अंडे की बिक्री जारी है। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

Be First to Comment