शिवपुरी। सुरवाया थाना पुलिस ने ग्राम बूढी बरामद में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। हत्यारे ने बदनामी का बदला लेने के लिए अपने ही नौकर को मौत के घाट उतार दिया।
यह है घटनाक्रम
सुरवाया थाना क्षेत्र के तहत ग्राम बूढ़ी बराेद में 15 जनवरी को रोड के दूसरी तरफ रोड किनारे बने गड्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र 30-35 वर्ष होगी लाश आंधें मुंह पढ़ी थी और उसे किसी ने जान से मारने की नियत से पत्थर मुंह पर पटकर उसकी हत्या कर उसकी लाश को छिपाने के लिए रोड से खींच कर रोड के किनारे गड्ढे में फेंक दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची यहां युवक की पहचान के लिए पतारसी की तो पता चला कि मृतक युवक जयपाल पुत्र राजाराम आदिवासी निवासी बेरखेड़ी कोलारस है और धर्मवीर गुर्जर निवासी पथरौली के यहां काम करता है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।
इस तरह हुआ खुलासा
मामले को लेकर एसपी राजेशसिंह चंदेल ने आरोपितों की पहचान जल्द कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। जिस पर एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरवाया रामेंद्रसिंह चौहान ने पुलिस टीम बनाकर आरोपितों की तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि मृतक जयपाल जिस व्यक्ति धर्मवीर गुर्जर के यहां काम करता था उसका तलाश तो वह गायब मिला। जिस पर पुलिस को संदेह हुआ। गांव में भी लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति हत्या के कुछ घंटे पहले मृतक जयपाल को उसके गांव से लेकर आया था। पुलिस ने धर्मवीर की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में धर्मवीर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व झारखंड पुलिस महिला संबंधी अपराध में उसे ले गई थी। जयपाल चार माह से उसके यहां काम कर रहा था इसलिए उसे शक था कि महिला बाली बात उसने सब जगह फैलाई है और वह बिना बताए संक्रांति के तीन दिन पूर्व उसे बगैर बताए घर चला गया जिससे उसकी फसल का नुकसान भी हो रहा था। 14 जनवरी को धर्मवीर गुर्जर जयपाल के गांव गया और उसे बाइक पर बैठाकर ग्राम पथरौली लाने लगा। यहां जयपाल बीच रास्ते में उतर गया जिस पर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि धर्मवीर ने जयपाल की मारपीट कर दी जिससे वह जमीन पर गिर गया। मरा हुआ समझकर धर्मवीर ने उसके मुंह पर पत्थर पटक दिया और लाश को रोड से खींचकर पास के गड्डे में डाल दिया। मामले में पुलिस ने घटना में उपयोग किया पत्थर व बाइक जब्त कर ली है।
इनकी रही अहम भूमिका
घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी थाना सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान, सउनि रामकुमार झा, सउनि श्रीकान्त शर्मा, अवतार सिह, अतिबल सिंह, रविन्द्र बुन्देला, मनोज धाकड, राजेन्द्र सिंह, दशरथ सिंह, दर्शन सिंह, देवेन्द्र पाल, आर. चालक 1137 प्रकाश अवास्या की अहम भूमिका रही।
Be First to Comment