शिवपुरी: ASPEUS प्रयागराज लखनऊ द्वारा आए डॉक्टर अमर प्रताप चंद्रवंशी प्रोफेसर द्वारा ऑफलाइन बेसिक प्रशिक्षण चाइनीज आयुर्वेदिक कलर Acupressure) के लिए तारीख 20 फरवरी से ,5 मार्च 2025 तक स्थान जल मंदिर परिसर समय सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक प्रशिक्षण दोपहर 4:00 बजे से 5:30 बजे तक प्रशिक्षण एवं रोगियों का इलाज प्रतिदिन प्रतिदिन सुबह 9 से 12 दोपहर 3 से 6 किया जाएगा
19-2-25 को शाम 4: 00 बजे शिविर उद्घाटन में आप सह परिवार ईस्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं स्थान जल मन्दिर मैरिज हॉल प्रमाण पत्र, डिजिटल / पुस्तक स्टडी मैटेरियल व पूरे क्लास की वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रदान की जाएगी.
प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं
• अपने गृह नगर में रहकर एक्यूप्रेशर सीखें अपनी सहजता व सुविधा से।
• किसी भी उम्र का व्यक्ति इसे सीख सकता है।
• स्वयं और पारिवार का उपचार किया जा सकता है।
• एक्यूप्रेशर के सिद्धांत और अवधारणा को पढ़ाया जाएगा।
• दबाव, बीज, रंग और मैग्नेट के माध्यम से प्रैक्टिकल सिखाया जाएगा।
• एक्यू उपकरणों का उपयोग, NATURO मेडीसिन का उपयोग बताया जाता है।
• कोई साइड इफेक्ट नहीं, कोई दर्द नहीं, कोई दवा नहीं।
थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही समान रूप से समझाया जाता है पिछले शिविर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी आय सैकड़ों रोगी ने भी स्वस्थ लाभ लिया एक बार फिर जनता की मांग पर जल मन्दिर धाम पर 19–2–2025 से 15 दिवसीय द्वितीय शिविर की शुरुआत हो रही हैं.
इच्छुक प्रशिक्षक संपर्क करें.
विशेष एक्यूप्रेशर आधारित विज्ञान पर योगा क्लास
Name- Acupressure Shodh Prashikshan Evam Upchar Sansthan,
Branch- Civil Lines, Allahabad.
Send these details to anyone of these contacts
8770988236/9827783174
Contact to,
▪️ श्री डॉक्टर आदित्य लखनऊ
Mob. +9670849443
▪️
Mob. +9425489324
For any enquire, pls ask,9425136696/9827322396 द्वारा आयोजित एक्यूप्रेशर संस्थान शिवपुरी/ ASPEUS, प्रयागराज भारतीय एक्यूप्रेशर संस्थान लखनऊ शिवपुरी

Be First to Comment