शिवपुरी: शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली न्यू दर्पण कॉलोनी से एक महिला अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ बस से पारागढ़ ससुराल जा रही थी. इसी दौरान वह बस से मड़ीखेड़ा डैम पर उतर गई और डेढ़ साल के बच्चे के साथ डेम में कूद गई.
पुलिस को कल डेढ़ साल की मासूम बच्चे का शव डेम से मिला. इसके बाद लगातार महिला के शव की सर्चिंग जारी थी. आज महिला का शव डेम से पुलिस को बरामद हुआ है. जिसका पीएम कराया जा रहा है.

Be First to Comment