Press "Enter" to skip to content

स्कूल भवन में शिक्षक संघ ने अस्थाई कार्यालय खोला: DEO बोले जरूरत पड़ने पर खाली करवा लिया जाएगा / Shivpuri News

शिवपुरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधव चौक के परिसर में बने स्कूल भवन को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने अपना अस्थाई कार्यालय बना लिया है। इसके लिए बाकायदा कार्यालय के नाम के बोर्ड भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, स्कूल परिसर में “सर्व शिक्षा अभियान” का संदेश लिखी स्लेट को साफ करवा कर वहां “मध्यप्रदेश शिक्षक संघ” लिखवा दिया गया है।

इस मामले में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिक्षक वत्सराज राठौड ने बताया कि परिषर में पुराने कक्ष पड़े हुए थे। कक्षों के बाहर गंदगी पड़ी रहती थी। इसी के चलते एक कक्ष के मरम्मत कर इसे अस्थाई कार्यालय बनाया गया है। यह कार्यालय रविवार के अवकाश के दिन शिक्षकों के मेलजोल के लिए खोला गया है। इसकी स्वीकृति डीईओ साहब से ले ली गई थी। बता दें कि वत्सराज राठौड़ वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत है।

डीपीसी – जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी

इस मामले में डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि मामला उनकी संज्ञान में नहीं है। नियम अनुसार इस तरह किसी भी शासकीय स्कूल के भवन में कार्यालय नहीं खोला जा सकता। उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही हैं।

डीईओ- जरूरत पड़ने पर खाली करवा लिया जाएगा

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना हैं कि इसकी लिखित परमिशन नहीं दी गई हैं। अनुपयोगी कक्ष की साफ-सफाई कराकर उसे उपयोग में लाया गया है। जब जरूरत पड़ेगी कक्ष को खाली करवा लिया जाएगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!