शिवपुरी में आज रावत समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं रावत समाज ने परमाल रावत को न्याय दिलाने की मांग की हैं.
बता दें कि 12 दिसंबर 2024 को परमाल रावत निवासी ग्राम मितोजी थाना तेंदुआ मनियर से शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान यादव पुलिस की चेकिंग के दौरान परमाल रावत को रोक लिया गया और उनसे कागज के दस्तावेज मांगे जिस पर परमाल रावत और यादव सूबेदार अरुण जादौन की बहस हो गई. इसके बाद सूबेदार अरुण जादौन ने कोतवाली में परमाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. घटना के 11 दिन बाद कल एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सूबेदार अरुण जादौन थाना परिसर में परमाल रावत की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ में गंदी-गंदी गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर आज रावत समाज शहर के पोलोग्राउंड में एकत्रित हुआ और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमे उन्होंने मांग की हैं सूबेदार अरुण जादौन, 6 हजार रुपए लेकर छोड़ने बाले पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबन की मांग जी हैं. रावत समाज के साथ पोहरी से कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह भी मौजूद रहें.


Be First to Comment