शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 2 अगस्त 2024 की दोपहर की है। पीड़िता ने जयपुर राजस्थान से मजदूरी कर लौटे पति को घटना के संबंध में बताया जिसके बाद पीड़िता पति के साथ थाने रिपोर्ट करने पहुंची यहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी और घटना में सहयोग करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बैहरदा थाना बैराड़ की रहने वाली एक 25 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति जयपुर में मजदूरी करने गया थे मैं अपने एक साल के बच्चे के साथ घर पर अकेली थी तभी 2 अगस्त 2024 की दोपहर उसकी पड़ोसन सिया मेरे पास आई और बोली तूने सब्जी बनाई है क्या। तो मैंने बोला नहीं बनाई। तो चल मैं तुझे सब्जी दिलाती हूं मैंने मना किया फिर भी सिया मुझे जबरदस्ती रामस्वरूप के घर ले गई। जहा सिया ने मेरा लड़का मुझसे ले लिया और मुझे रामस्वरूप की पाटौर मे बंद कर दिया जहा पर रामस्वरूप पहले से ही बैठा हुआ था तो रामस्वरूप ने मेरे साथ जबरदस्ती गलतकाम (बलात्कार) किया और मुझे धमकी दी कि तूने किसी को यह बात बताई तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा और मुझे पाटौर से बाहर निकाल दिया फिर बाहर आने पर सिया ने भी मुझे धमकी दी कि अगर तूने किसी को यह बात बताई तो तुझे हम दोनों जान से खत्म कर देगें। आज दिनांक तक मैं अकेली होने एवं उनकी धमकी के डर की वजह से रिपोर्ट को नहीं आई थी। पुलिस ने रामस्वरूप और सिया के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment