Press "Enter" to skip to content

संजय सिंह बोले- घोटाला हुआ इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर: भाजपा को चंदा दिया कुछ कंपनियों ने मुनाफे से ज्यादा /NATIONAL

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार (8 अप्रैल) को भाजपा पर इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम के जरिए भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला किया। कुछ कंपनियों ने मुनाफे से ज्यादा भाजपा को चंदा दिया। कुछ कंपनियों को टैक्स में छूट भी दी गई।

संजय सिंह ने कहा- 33 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। 17 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है।

6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया। एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना दान कर दिया है। तीन कंपनियां हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य कर का भुगतान किया है।

राजनाथ बोले- CAA में किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी, भाजपा ने जो वादा किया, पूरा किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) में देश के किसी भी व्यक्ति की सिटिजनशिप नहीं जाएगी, चाहे वह किसी भी धर्म हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन, पारसी या फिर यहूदी हो। राजनाथ तमिलनाडु के नामक्कल पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया।राजनाथ ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। हमने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया, अनुच्छेद 370 हटाया और CAA लेकर आए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »
More from New DelhiMore posts in New Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!