शिवपुरी। खनियांधाना की ग्राम पंचायत पहाड़ाखुर्द में रहने वाले लोगों ने पंचायत सचिव व सहायक सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा से शिकायत भी की है।
ग्राम ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिव व सहायक सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तविक हितग्राहियों के नाम सुविधा शुल्क न मिलने के कारण हटा दिए गए हैं व अन्य लाेगों से 20-20 हजार रुपए लेकर आवास बनवाए जा रहे हैं व न्य योजनाओं में भी अवैध रूप से लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणाों ने बताया कि पंचायत में हमने सभी दस्तावेजों सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरे थे जिसमें हमें कुटीरें स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन हमने सचिव व सहायक सचिव ने 20-20 हजार रुपए मांगे और कहा कि जब तक रुपए नहीं दोगे तब तक तुम्हारे खातों में राशि नहीं डलवाएंगे। जब रुपए नहीं दिए तो कुटीरें निरस्त कर दी गईं। मामले को लेकर जब शिकायत की तो हहमारे साथ गाली-गलौंज कर भगा दिया गया।
Be First to Comment