Press "Enter" to skip to content

250 साल पुरानी अष्ट धातु की मूर्तियों को चुराने वाला चोर 24 घंटे में गिरफ्तार / Rannod News

शिवपुरी। रन्नौद मे अज्ञात चोर द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर मे से लक्ष्मीजी, नारायण भगवानजी, राधाजी, कृष्णजी, नरसिंह भगवान की मूर्तिया लगभग ढाई सो साल पुरानी अष्ट धातु की कुल बजनी करीब 4 किलो ग्राम एवं छोटी मूर्तिया पीतल की – लड्डू गोपाल जी मूर्तिया 2 , नारायण जी- 1, गोल कलस वाली लक्ष्मी जी की मूर्ति- 1, पंच पात्री- 1 , दीपक -2, पीतल का घण्टा -1, छोटी घंटी -1, समई -1 बडी कुल सामान बजनी करीबन 11 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 1 लाख 10 हजार की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट फरियादी द्वारा 17 नवंबर को थाना रन्नौद मे की थी जिस पर से केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की गई।

थाना प्रभारी रन्नौद उनि अंशुल गुप्ता ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपित कमलसिंह खलकू जो कि मंदिर के पास में ही रहता है जाटव मोहल्ला रन्नौद मे खङा है उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया व चोरी गई सम्पत्ति के बारे मे पूछताछ की तो जुर्म स्वीकार कर आरोपी ने अपने घर के अंदर गेहूँ की टंकी में से चोरी किये गये भगवान की मूर्तियों को बरामद किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रन्नौद उनि अंशुल गुप्ता, सरदार सिंह, राजवीर सिंह, केदारीलाल, ऊधम सिंह सराहनीय भूमिका रही।

More from RannodMore posts in Rannod »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: