Press "Enter" to skip to content

राज्यसभा चुनाव यूपी में 10वीं सीट के लिए: अखिलेश बोले- उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा जिन्होंने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया /#उत्तरप्रदेश

लखनऊ

यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। जो सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। इसी बीच सपा नेता मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया। वोटिंग में 396 विधायक हिस्सा लेंगे।

10 सीटों पर 11 कैंडिडेट मैदान में हैं। इसमें बीजेपी के 8 और सपा के 3 के तीन हैं। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी। देर रात तक रिजल्ट भी घोषित किए जा सकते हैं।

भाजपा की तरफ से RPN सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ चुनावी मैदान में हैं। सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड IAS अधिकारी आलोक रंजन मैदान में हैं।

बीजेपी के 7 और सपा के 2 कैंडिडेट की जीत तय है। मगर बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ और सपा के तीसरे कैंडिडेट आलोक रंजन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी को 8वें प्रत्याशी को जिताने के लिए 8 वोटों और सपा को तीसरे प्रत्याशी जिताने के लिए 3 वोटों की जरूरत है।

सपा के 10 विधायकों ने किया बगावत

सपा के 10 विधायकों ने बीजेपी को पक्ष में वोट डालने की चर्चा है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

  • राकेश प्रताप सिंह
  • अभय सिंह
  • मनोज पांडेय
  • राकेश पांडेय
  • मुकेश वर्मा
  • महाराजी देवी
  • पूजा पाल
  • पल्लवी पटेल
  • विनोद चतुर्वेदी
  • हाकिम चंद्र बिंद

अखिलेश बोले-क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन लेंगे

क्रॉस वोटिंग पर अखिलेश यादव ने कहा कि आप हमारे विधायक ले लोगे। विधायकों को पैकेज दे दो। उनको भरोसा दिला दोगे कि आने वाले समय में मंत्री बना देंगे। जिन्होंने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!